महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल राज्य में हवाई अड्डों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ नागपुर और शिरडी हवाई अड्डों का काम तय समयसीमा में पूरा किया जाना चाहिए। इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल मौजूद थे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि विमानन सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है।
फडणवीस ने इस बात पर भी जोर दिया कि नागपुर और शिरडी हवाई अड्डों के लंबित मुद्दों को 31 मार्च तक हल किया जाना चाहिए। श्री फडणवीस ने कहा कि वधावन बंदरगाह केंद्र और राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। यह दुनिया के शीर्ष 10 बंदरगाहों में से एक होगा।