मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 10, 2024 6:42 अपराह्न

printer

महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई की तटीय सड़क के दूसरे चरण का उद्घाटन किया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज मरीन ड्राइव से हाजी अली तक मुंबई की तटीय सड़क के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए श्री शिंदे ने कहा कि धर्मवीर स्वराज रक्षक छत्रपति संभाजी मुंबई कोस्टल रोड की उत्तर की ओर जाने वाली सड़क को मंगलवार से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्री सवा 6 किलोमीटर की दूरी 9 से 10 मिनट में तय कर सकेंगे, जबकि अभी इसमें 40-50 मिनट लगते हैं। इसके पहले चरण में वर्ली और मरीन ड्राइव के बीच दक्षिण की ओर जाने वाली सड़क को इस साल मार्च में वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया था। यह सड़क पूरे सप्ताह सुबह 7 बजे से रात्रि 11 बजे के बीच चालू रहेगी।