महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने आज 8 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। इन उम्मीदवारों में से 7 मौजूदा सांसद हैं।
पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक राजू परवे को रामटेक – एससी सीट से टिकट दिया है। सूची में अन्य सात मौजूदा सांसद मुंबई साऊथ सेंट्रल से राहुल शेवाले, कोल्हापुर से संजय मंडलिक, शिर्डी – एससी से सदाशिव लोखंडे, बुलढाना से प्रतापराव जाधव, हिंगोली से हेमंत पाटिल, मावल से श्रीरंग बर्ने औऱ हातकणंगले से धैर्यशील माने हैं।