गणेशोत्सव के पावन अवसर पर, महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर निवेश किया जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्योग एवं मराठी भाषा मंत्री डॉ. उदय सामंत की उपस्थिति में आज 17 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि इन समझौतों का कुल मूल्य लगभग तैतीस हजार सात सौ अडसठ करोड़ 89 लाख रुपये है और इससे राज्य में लगभग तैतीस हजार चार सौ 83 नौकरियां सृजित होगी।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि निवेशकों को महाराष्ट्र में एक सहज और आसान अनुभव प्राप्त हों। हम केवल समझौतों पर हस्ताक्षर करने तक ही सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि राज्य सरकार निवेश के हर चरण में एक भागीदार के रूप में साथ रहेगी। इस संबंध में कोई बाधा नहीं आएगी।”
मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के जीवन चक्र को स्थिर और तय बजट बनाए रखने की नीति अपनाई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इससे निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा।