महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अधिकारियों को वाशिम, भंडारा, अंबरनाथ और पालघर में प्रस्तावित नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों के विकास में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। अंतर-विभागीय समन्वय पर ज़ोर देते हुए, श्री फडणवीस ने निर्देश दिया कि परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण को प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री विधान भवन में भूमि की उपलब्धता और मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों के निर्माण कार्य की प्रगति का आकलन के लिए आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। श्री फडणवीस ने सिंधुदुर्ग, जालना, अमरावती और गढ़चिरौली में चल रही परियोजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, ऐसे सभी कार्यों के लिए एक संशोधित व्यापक प्रस्ताव उच्च-स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बैठक में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबितकर, राज्य मंत्री मेघना बोर्डिकर और प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।