महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई देश का वित्तीय पावर हाउस है। महाराष्ट्र डेटा सेंटर, स्टार्टअप, नवाचार और निवेश में देश का अग्रणी राज्य है।
श्री फडणवीस ने कल मुंबई में यूनाइटेड स्टेट इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित विशेष सम्मेलन में कहा कि महाराष्ट्र प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, फिनटेक क्षेत्रों में विश्व निवेशकों के लिए पसंदीदा निवेश स्थल बन गया है। उन्होंने अमरीकी उद्यमियों और निवेशकों को विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। यह सम्मेलन मई 2025 में मुंबई में होगा।