महाराष्ट्र में कल मुंबई में धूल भरी आंधी आई, जिससे इलाके में दृश्यता कम हो गई और दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आंधी का यातायात और लोकल ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा।
इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य में आज आंधी चलने की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए नागरिकों से सतर्क रहने को कहा गया है। विभाग ने कहा है कि कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कई जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और हल्की से मध्यम वर्षा के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की संभावना है।