महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्या नगर करने को स्वीकृति दे दी। राज्य मंत्रिमंडल ने मुंबई में औपनिवेशिक नाम वाले आठ उपनगरीय रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलने का निर्णय किया। इनमें करी रोड स्टेशन को लालबाग, सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन को डोंगरी, मरीन लाइन्स का मुंबादेवी, चर्नी रोड का गिरगांव, कॉटन ग्रीन का कालाचौकी, डॉकयार्ड का मझगांव, किंग्स सर्कल का तीर्थांकर पार्श्वनाथ और मुंबई सेंट्रल का नाम नाना जगन्नाथ शंकरशेठ रखा जाएगा।
राज्य मंत्रिमंडल ने उत्तान-भायंदर और विरार-पालघर के बीच एक समुद्री लिंक के निर्माण को भी मंजूरी दी। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने अगले 25 वर्षों में इसे ज्ञान अर्जन और रोजगार की भाषा के रूप में स्थापित करने के लिए एक नई मराठी भाषा नीति को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र भवन के निर्माण के लिए जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ढाई एकड़ जमीन खरीदने का निर्णय किया।