महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने आज अनेक निर्णय लिए। राज्य मंत्रिमंडल ने इस सप्ताह तीन बैठकें की और 62 निर्णय लिए। इनमें लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले आज सवेरे लिए गए 17 निर्णय शामिल हैं। एक महत्वर्पूण फैसला पुलिस विभाग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल के बारे में है जिसकी मदद से साइबर संबंधी मामलों की छानबीन की जाएगी।
राज्य सरकार ने 64 डॉक्टरों को स्थायी नौकरी देने का भी निर्णय लिया। सार्वजनिक सम्पत्ति को विरूपित करने पर एक साल की कडी सजा का प्रावधान किया गया है और ऐसे मामलों में जुर्माने की राशि भी बढाई गई है।