भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नांदेड़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पहले चरण के मतदान पर संतोष जताया और लोगों से आगे होने वाले चुनावों में भी भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। श्री मोदी ने सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष दोनों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वह लोकतंत्र के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी सरकार ने लाखों महिलाओं को शौचालय उपलब्ध कराए, गरीबों के लिए बैंक खाते खुलवाए और डिजिटल इंडिया तथा यूपीआई की शुरुआत की। कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष ने यूपीआई और नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया। इसके अलावा कांग्रेस ने महाराष्ट्र की कथित तौर पर अनदेखी की जिसके कारण किसानों में आक्रोश, औद्योगिक समस्याएं और मराठवाडा में प्रवास में वृद्धि हुई।
उन्होंने किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के माध्यम से किसानों को मिलने वाले लाभ और विभाजन से प्रभावित लोगों को न्याय दिलाने में नागरिकता संशोधन कानून की सराहना की साथ ही भारत के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की अपनी वचनबद्धता का भरोसा दिलाया।
इस रैली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा सांसद अशोक चव्हाण और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले भी उपस्थित थे। नांदेड और हिंगोली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल को चुनाव होना है।
भारतीय जनता पार्टी ने प्रताप पाटील चिखलीकर को नांदेड़ से उम्मीदवार बनाया है जबकि एनडीए गठबंधन ने बाबूराव कदम कोहिलकर को हिंगोली संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस ने नांदेड़ से पूर्व विधायक वसंत चव्हाण को नामांकित किया है। हिंगोली से शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नागेश पाटील आष्टीकर उम्मीदवार हैं।