महाराष्ट्र के पुणे जिले की इंदापुर तहसील में उजनी बांध में नौका डूबने से सात यात्री लापता हैं। एक यात्री सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल डोंगरे तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम बचाव कार्य में जुटी है। यह नाव इंदापुर तालुका के कलाशी से सोलापुर जिले के करमला तालुका के कुगांव जा रही थी। यह नौका आंधी के कारण उलट गई। नाव में चार पुरुष, दो महिलाएं और दो बालिकाओं सहित आठ लोग सवार थे।
Site Admin | मई 22, 2024 8:06 पूर्वाह्न
महाराष्ट्र: पुणे जिले में उजनी बांध में नौका डूबने से सात यात्री लापता, बचाव कार्य में जुटी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम
