मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में महाराष्ट्र ने दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच में 38 हजार 750 करोड़ रुपये के कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। महाराष्ट्र सरकार और कल्याणी समूह के बीच हस्ताक्षरित पहले समझौता ज्ञापन में रक्षा, इस्पात और इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र आते हैं।
इस समझौते से गढ़चिरौली में 5 हजार 250 करोड़ रुपये के निवेश और चार हजार नौकरियों के सृजन होने की उम्मीद है। रक्षा क्षेत्र में महाराष्ट्र सरकार और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के बीच 16 हजार पांच सौ करोड़ रुपये का दूसरा समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया, जिससे दो हजार चार सौ 50 नौकरियां सृजित हो सकती हैं। बालासोर अलॉयज लिमिटेड के साथ हस्ताक्षरित तीसरा समझौता ज्ञापन सत्रह हजार करोड़ रुपये का है, जो इस्पात और धातु उद्योग पर केंद्रित है। इससे तीन हजार दो सौ नौकरियों का सृजन होगा।