महाराष्ट्र में नवनिर्वाचित महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसम्बर को शाम पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र शेखर बावनकुले ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, श्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना और श्री अजीत पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं। महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत हासिल की। भारतीय जनता पार्टी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है जबकि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटें हासिल की हैं।
Site Admin | दिसम्बर 1, 2024 8:53 पूर्वाह्न
महाराष्ट्र: नवनिर्वाचित महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसम्बर मुंबई के आजाद मैदान में
