भारतीय जनता पार्टी के नेता और उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और महा विकास आघाडी मोर्चा की सरकार पर कोरोना महामारी के दौरान भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है।
मुंबई में कल एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री फडणवीस ने दावा किया कि कोरोना महामारी के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने में लगे थे, उसी समय महा विकास आघाडी मोर्चा की सरकार मजदूरों और बेघरों को दिए जाने वाले भोजन तथा मृतकों को रखने के लिए प्रयोग में आने वाले बॉडी बैग की खरीद में घोटाला कर रही थी।
इस जनसभा में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उज्जवल निकम और मिहिर कोटेचा भी उपस्थित थे। मुंबई की छह लोकसभा सीटों के लिए पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।