मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 24, 2025 8:28 पूर्वाह्न

printer

महाराष्‍ट्र: दक्षिणी सेना के कमांडर ने मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस से की मुलाकात, आपसी हित के मुद्दे पर हुआ विचार-विमर्श

दक्षिणी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट धीरज सेठ ने कल मुम्‍बई में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस से मुलाकात की और आपसी हित के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया। 

    रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि बैठक में नागरिक रक्षा सहयोग, आंतरिक सुरक्षा, पूर्व सैनिकों के कल्‍याण और आपदा मोचन जैसे आपसी हितों पर व्‍यापक बातचीत हुई। दोनों पक्षों ने राज्‍य की समग्र सुरक्षा, कल्‍याण और लचीलेपन के लिए बढ़ते समन्‍वय और तैयारी की साझा प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की।

    बयान में यह भी कहा गया है कि यह विचार-विमर्श सेना और नागरिकों के बीच बढ़ते संबंधों की मज‍़बूती का प्रतीक है और इससे महाराष्‍ट्र की जनता की सेवा में निर्बाध सहयोग सुनिश्चित होता है।