मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 27, 2024 11:20 पूर्वाह्न

printer

महाराष्ट्र: कोल्हापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता नरेंद्र मोदी, लातूर में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की रैली 

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे महाराष्ट्र में कोल्हापुर में तपोवन भूमि में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे कोल्‍हापुर से महायुति के उम्‍मीदवार और मौजूदा सांसद संजय मांडलिक तथा हतकनंगले से प्रत्याशी धैर्यशील माने के पक्ष में प्रचार करेंगे।

कांग्रेस ने कोल्हापुर से शाही परिवार के छत्रपति शाहू महाराज को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज महाराष्ट्र में लातूर में पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर शिवाजी कलगे के लिए समर्थन जुटाएंगी। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से मौजूदा सांसद सुधाकर श्रंगारे को फिर उम्‍मीदवार बनाया है। कोल्‍हापुर, हतकनंगले और लातूर में लोकसभा का चुनाव 7 मई को होना है।