महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की 27 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में कार्यरत सरपंच और उपसरपंच के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इनका पारिश्रमिक दुगुना करने के फैसले को कल राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने एक खेल परिसर की स्थापना के लिए क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे को बांद्रा में दो हजार वर्ग मीटर का भूखंड पट्टे पर देने को भी मंजूरी दी है। यह भूखंड पहले सुनील गावस्कर को पट्टे पर दिया गया था, जो परिसर विकसित करने में विफल रहे।
14 हजार 886 करोड़ रुपये की लागत से शिरूर से छत्रपति संभाजीनगर तक नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। 205 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे का निर्माण, संचालन और हस्तांतरण –बीओटी आधार पर किया जाएगा।
मंत्रिमंडल ने राज्य द्वारा संचालित महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम को पहले प्रस्तावित 30 वर्षों के बजाय 60 वर्षों की अवधि के लिए निर्माण, संचालन और हस्तांतरण-बीओटी के आधार पर वाणिज्यिक विकास के लिए 39 भूमि पार्सल देने की भी अनुमति दे दी।
मंत्रिमंडल ने पुणे हवाई अड्डे का नाम बदलकर ‘जगदगुरु संत तुकाराम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, पुणे’ करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। इसे अब आगे की प्रक्रिया के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। मंत्रिमंडल ने राज्य में 14 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के नाम बदलने को भी मंजूरी दी है।
राज्य सरकार ने ब्राह्मण और राजपूत जाति के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए दो अलग-अलग निगम गठित करने का भी निर्णय लिया गया है। राज्य मंत्रिमंडल ने सोमवार को ब्राह्मणों के लिए ‘परशुराम आर्थिक विकास निगम’ और राजपूतों के लिए ‘वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप आर्थिक विकास निगम’ की स्थापना को मंजूरी दी और प्रत्येक के लिए 50 करोड़ रुपये भी आवंटित किए। राज्य सरकार ने तीन कुनबी उप-जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग-ओबीसी सूची में शामिल करने को भी मंजूरी दे दी है।