मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2024 1:15 अपराह्न

printer

महाराष्‍ट्र के स्‍कूल शिक्षामंत्री दीपक केसरकर ने घोषणा की कि सरकार राज्‍य के स्‍कूलों में पैनिक बटन बनाने की योजना बना रही है

महाराष्‍ट्र के स्‍कूल शिक्षामंत्री दीपक केसरकर ने आज घोषणा की कि सरकार राज्‍य के स्‍कूलों में पैनिक बटन बनाने की योजना बना रही है। मुम्‍बई में एक संवाददाता सम्‍मेलन में श्री केसरकर ने कहा कि इस प्रस्‍ताव पर मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणनवीस, अजित पवार और महाराष्‍ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्‍ला के साथ एक बैठक में चर्चा हुई। हाल की घटनाओं के बाद प्रणालीगत परिवर्तन की आवश्‍यकता पर बल देते हुए श्री केसरकर ने आश्‍वस्‍त किया कि सभी स्‍कूलों में तत्‍काल शिकायत पेटी लगाई जाएगी। मंत्रिमंडल ने कल अपने निर्णय में बताया कि इन पेटियों को पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में खोला जाएगा। 

इस बीच, बदलापुर मामले के आरोपी अक्षय शिंदे को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।