महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षामंत्री दीपक केसरकर ने आज घोषणा की कि सरकार राज्य के स्कूलों में पैनिक बटन बनाने की योजना बना रही है। मुम्बई में एक संवाददाता सम्मेलन में श्री केसरकर ने कहा कि इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणनवीस, अजित पवार और महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला के साथ एक बैठक में चर्चा हुई। हाल की घटनाओं के बाद प्रणालीगत परिवर्तन की आवश्यकता पर बल देते हुए श्री केसरकर ने आश्वस्त किया कि सभी स्कूलों में तत्काल शिकायत पेटी लगाई जाएगी। मंत्रिमंडल ने कल अपने निर्णय में बताया कि इन पेटियों को पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में खोला जाएगा।
इस बीच, बदलापुर मामले के आरोपी अक्षय शिंदे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।