महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्ग के लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
मुंबई के मलाड में वीर स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों के अटूट समर्पण, बलिदान और देशभक्ति के सम्मान में एक भव्य तिरंगा मार्च निकाला गया। इस मार्च में समाज के विभिन्न पृष्ठभूमि के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।