मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 14, 2025 9:06 पूर्वाह्न

printer

महाराष्ट्र के विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कतर प्रतिनिधि मंडल से की मुलाकात, कौशल विकास में निवेश पर दिया जोर

महाराष्ट्र के कौशल, रोज़गार, उद्यमिता और नवाचार विकास मंत्री श्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कतर से भारत में कौशल विकास क्षेत्र में निवेश करने पर बल दिया है। भारत में युवा कार्यबल की मौजूदगी का उल्लेख करते हुए श्री लोढ़ा ने कहा कि अगर कतर महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता करता है, तो यहां के छात्रों को कतर की उद्योग आवश्यकताओं के अनुसार कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कतर के निवेश से दोनों देशों को लाभ होगा।

 

श्री लोढ़ा ने भारत दौरे पर आए कतर के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में कहा कि मैत्री और विकास की मजबूत नींव पर ही दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ होंगे।