भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए महाराष्ट्र की महायुति सरकार के प्रयासों की सराहना की है। मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के अन्तर्गत महाराष्ट्र के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बातचीत में श्री मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग महायुति सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल से पूरी तरह संतुष्ट हैं।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि वे कई महीनों से निरन्तर बिना थके काम करने में लगे हुए हैं। श्री मोदी ने इसे लोकतंत्र की सबसे बड़ी तपस्या बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव का दिन नजदीक आ रहा है और पिछले कई महीनों से पार्टी कार्यकर्ताओं ने जो साधना की है अब उसकी सिद्धि प्राप्त करने का समय आ गया है।
महाराष्ट्र में इस महीने की 20 तारीख को विधानसभा चुनाव का मतदान होना है और मतगणना 23 तारीख को होगी।