महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सिफारिश पर राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। आज पहले, श्री मुंडे ने मुख्यमंत्री फडणवीस को अपना इस्तीफा सौंपा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
यह घटनाक्रम तब हुआ जब यह स्पष्ट हो गया कि श्री मुंडे के करीबी सहयोगियों का संबंध बीड़ जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से था। विपक्षी पार्टियां और भाजपा विधायक सुरेश धास ने कई दिनों से श्री मुंडे के इस्तीफे की मांग उठाई थी।