मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 19, 2024 8:14 पूर्वाह्न

printer

महाराष्‍ट्र के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्‍न सोशल मीडिया वेबसाइट को नोटिस भेजकर दिया 1 हजार 752 पोस्‍ट हटाने का निर्देश

महाराष्‍ट्र के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्‍न सोशल मीडिया वेबसाइट को नोटिस भेजकर 1 हजार 752 पोस्‍ट हटाने का निर्देश दिया है। इन पोस्‍ट में मतदाताओं को भ्रमित करने वाली फर्जी ख़बरें हैं।

 

ये नोटिस फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्‍स, यूट्यूब और अन्‍य को जारी किए गए हैं। अब तक तीन सौ से अधिक पोस्‍ट हटाए जा चुके हैं।निर्वाचन आयोग को सी-विजिल ऐप पर चुनाव आचार संहिता के उल्‍लंघन से जुडी 420 शिकायतें प्राप्‍त हुई हैं। इनमें से 414 शिकायतों का निपटान किया जा चुका है।

 

राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 10 करोड़ 64 लाख रूपये मूल्‍य की नकदी, नशीले पदार्थ, शराब और अन्‍य बहुमूल्‍य वस्‍तुएं जब्‍त की गई हैं। महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव बीस नवम्‍बर को होंगे।