मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 13, 2025 12:03 अपराह्न

printer

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस को इन्फोसिस के संस्‍थापक नारायण मूर्ति ने टाई मुंबई हॉल ऑफ फेम पुरस्कार से सम्‍मानित किया

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस को कल इनफोसिस के संस्‍थापक नारायण मूर्ति द्वारा टाई मुंबई हॉल ऑफ फेम पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया। टाईकॉन मुंबई 2025 “धंधा फर्स्ट” का आयोजन देश के अग्रणी उद्यमशीलता नेतृत्व शिखर सम्मेलन द्वारा किया गया। यह पुरस्‍कार ढांचागत विकास, निवेश और जल संरक्षण के क्षेत्र में श्री फडणवीस को उनके उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए दिया गया।

 

अपने इस पुरस्‍कार को महाराष्‍ट्र के सभी नागरिकों को समर्पित करते हुए मुख्‍यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यह पुरस्‍कार वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में किए गए कार्यों का परिणाम है। उन्‍होंने यह भी कहा कि महाराष्‍ट्र प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश के लिए सबसे पसंदीदा राज्‍य है। मात्र 9 मह‍ीनों में महाराष्ट्र में एक करोड 39 लाख रुपये का विदेशी निवेश हुआ है।

 

मुख्‍यमंत्री ने महाराष्‍ट्र को भारत की नई स्‍टार्टअप राजधानी के रूप में घोषित किया। उन्‍होंने कहा कि महाराष्‍ट्र स्‍टार्टअप और निवेश में लगातार वृद्धि की दृष्टि से नये रिकॉर्ड स्‍थापित कर रहा है। मुख्‍यमंत्री ने यह भी कहा कि महाराष्‍ट्र में विशेष रूप से मुंबई में दिखाई दे रही तटीय सडक, अटल सेतु, मेट्रो और वधावन जैसी सभी ढांचागत परियोजनाएं सुशासन की प्रतीक हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला