मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 6, 2024 5:27 अपराह्न | Mumbai

printer

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज मुम्‍बई के चेम्‍बूर क्षेत्र में हुई आग दुर्घटना वाले स्‍थल का दौरा किया

 

 

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज मुम्‍बई के चेम्‍बूर क्षेत्र में हुई आग दुर्घटना वाले स्‍थल का दौरा किया। उन्‍होंने  पीडित  परिवार को पांच लाख रूपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सरकार इस घटना में घायल दो लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा  प्रदान करेगी।

    आग की इस घटना में  तीन बच्‍चों सहित एक ही परिवार के सात सदस्‍यों की मौत हुई है। यह घटना तब हुई जब दो मंजिला इमारत के भूतल की एक दुकान में बिजली के तार की गड़बड़ी से आग लग गई।

    मुख्‍यमंत्री ने इस घटना पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि दुर्घटना के कारणों की जांच प्रशासन करेगा। भविष्‍य में इस तरह की घटना को टालने के लिए आवश्‍यक कदम उठाए जाएंगे।