महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज मुम्बई के चेम्बूर क्षेत्र में हुई आग दुर्घटना वाले स्थल का दौरा किया। उन्होंने पीडित परिवार को पांच लाख रूपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस घटना में घायल दो लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करेगी।
आग की इस घटना में तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हुई है। यह घटना तब हुई जब दो मंजिला इमारत के भूतल की एक दुकान में बिजली के तार की गड़बड़ी से आग लग गई।
मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि दुर्घटना के कारणों की जांच प्रशासन करेगा। भविष्य में इस तरह की घटना को टालने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।