सितम्बर 3, 2024 2:05 अपराह्न

printer

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार के विजेताओं की सराहना

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज भारत के नागरिकों के जीवन को सुगम बना रहे राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार के विजेताओं की सराहना की। श्री शिंदे ने मुंबई में दो दिवसीय 27वें राष्‍ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्‍मेलन का शुभारम्‍भ किया। इस सम्‍मेलन का विषय है- विकसित भारत: सुरक्षित और टिकाऊ ई-सेवा प्रतिपादन। सभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि ई-गवर्नेंस विकास का एक बुनियादी तत्‍व है।

 

यह सरकार को अधिक उत्‍तरदायी, समावेशी और नागरिक उन्‍मुख बनाता है। श्री शिंदे ने कहा कि ई-गवर्नेंस प्रौद्योगिकी से आगे तक फैला हुआ है। यह मानसिकता में बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है और शासन में पारदर्शिता को बढ़ावा देता है। ई-गवर्नेंस नागरिकों और सरकार के बीच विश्‍वास का निर्माण करता है। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के जरिए लाभार्थियों के बैंक खातों में तुरंत धन अंतरित करने का श्रेय ई-गवर्नेंस को दिया। श्री शिंदे ने कहा कि जनता की संतुष्टि उतनी ही आवश्‍यक है जितनी तकनीक की गति।

 

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रशासनिक सुधार एवं संगठन तथा पद्धति विभाग के नए नाम का अनावरण किया। इन्‍हें अब प्रशासनिक नवाचार, उत्‍कृष्‍टता और सुशासन विभाग के नाम से जाना जाएगा।