महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को कुछ सीटों पर कम अंतर से इसलिए हार का सामना करना पड रहा है क्योंकि उन्होंने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने में देर कर दी। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने राज्य में 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे जिनमें से छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
श्री शिंदे ने आज मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी विपक्ष द्वारा फैलायी गई गलतफहमियों को दूर करने में नाकाम रही। मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए श्री शिंदे ने कहा कि पार्टी चुनाव परिणामों का विश्लेषण करेगी।