मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 29, 2025 5:06 अपराह्न

printer

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहलगाम आतंकी हमले में राज्य के पीड़ित परिवारों के लिए 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहलगाम आतंकी हमले में राज्य के पीड़ित परिवारों के लिए 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। मुंबई में मंत्रिमंडल की बैठक में, सरकार ने पीड़ित परिवारों को शैक्षिक सहायता और नौकरी देने का आश्वासन भी दिया। इसी के तहत हमले में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले को सरकारी नौकरी दी जाएगी। महाराष्ट्र कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण नीतियों को मंजूरी दी है, जिसमें एक नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति शामिल है। इसके तहत ईवी अपनाने को बढ़ावा देने और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने के लिए सब्सिडी और टोल छूट की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा, एक शिपबिल्डिंग, मेंटेनेंस और रीसाइक्लिंग नीति को भी मंजूरी दी गई, जिसका उद्देश्य राज्य के बड़े और छोटे बंदरगाहों के माध्यम से रोजगार को बढ़ावा देना है। बैठक में कृषि निवेश को बढ़ाने के लिए एक नई फसल बीमा नीति को भी स्वीकृति दी है।