मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 24, 2025 8:08 पूर्वाह्न

printer

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे, वहीं पश्चिम बंगाल में रात भर हुई बारिश से मृतकों की संख्या बढ़कर दस हुई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। तेज वर्षा और लोअर टेरना परियोजना से पानी छोड़े जाने के कारण टेरना नदी में बाढ़ आ गई है। जिससे लातूर जिले के औसा तालुका का एक गाँव बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई घर जलमग्न हो गए हैं और एहतियात के तौर पर नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। लातूर-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाढ़ के पानी के कारण आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है।

 

परभणी जिले में तेज वर्षा और पानी छोड़े जाने के कारण आई बाढ़ ने 36 गांवों को प्रभावित किया है। भारतीय सेना और राज्‍य आपदा मोचन बल, एसडीआरएफ टीमों की सहायता से कुल 5 सौ 78 नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया है। बीड जिले में 59 क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई है, और एनडीआरएफ की टीमें 84 फंसे हुए नागरिकों को बचाने में लगी हुई हैं। धाराशिव जिले में, भूम और परंदा तालुका में राहत अभियान जारी है।
छत्रपति संभाजीनगर जिले में, जयकवाड़ी बांध के सभी 27 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे गोदावरी नदी में लगभग 85 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके कारण पैठण में सभी नदी घाट जलमग्न हो गए हैं। नदी किनारे रहने वाले नागरिकों को सतर्क कर दिया गया है। वैजापुर और कन्नड़ तालुका में बाढ़ के कारण एक-एक व्यक्ति के हताहत होने की सूचना है।

 

पश्चिम बंगाल में रात भर हुई बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। राजधानी कोलकाता भी इसके गंभीर प्रभावों का सामना कर रही है। पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में रात भर मूसलाधार बारिश हुई, जिससे व्यापक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और दस लोगों की जान चली गई। कोलकाता में करंट लगने से 8 लोगों की मौत हुई। शहर जलभराव, बिजली कटौती और यातायात जाम से जूझ रहा था। जहाँ पीड़ित शहर के विभिन्न जलमग्न इलाकों में पानी के नीचे खुले बिजली के तारों के संपर्क में आ गए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला