मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2025 6:20 पूर्वाह्न

printer

महाराष्‍ट्र के मुंबई, थाणे, रायगढ़ और रत्‍नागिरी जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने महाराष्‍ट्र के मुंबई, थाणे, रायगढ़ और रत्‍नागिरी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि कल विदर्भ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि मुंबई और आसपास के जिलों में गरज और आंधी तूफान के साथ हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है। वहीं बंगाल की खाड़ी में आज निम्‍न दबाव बनने की संभावना है, जिसके कारण कोंकण, विदर्भ और मध्‍य महाराष्‍ट्र में वर्षा में वृद्धि हो सकती है। हाल के दिनों में मॉनसून कमजोर पड़ गया था, लेकिन अब फिर से यह मजबूत हो रहा है। मौसम विभाग ने 16 अगस्‍त तक वर्षा में वृद्धि की संभावना व्‍यक्‍त की है।