महाराष्ट्र के भंडारा जिले में आज सुबह आयुध कारखाना में हुए विस्फोट में छत गिर गई। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गये। उस समय आयुध कारखाने में कुल 13 से 14 कर्मचारी में काम कर रहे थे। स्थानीय पुलिस, राज्य आपदा राहत बल की टीमें और मेडिकल टीमें मलबे में दबे लोगों को तलाश रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
Site Admin | जनवरी 24, 2025 9:20 अपराह्न
महाराष्ट्र के भंडारा जिले में आयुध कारखाना में हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत
