प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि महाराष्ट्र के पालघर में बनने वाला वाढवण बंदरगाह एक विशेष परियोजना है, जिसका देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि आज देश के सबसे बड़े गहरे पानी के बंदरगाह का शुभारंभ हो रहा है। यह प्रगति के पावरहाउस के रूप में महाराष्ट्र की महत्वपूर्ण भूमिका की पुष्टि करेगा। यह परियोजना भारत की समुद्री शक्ति को बढ़ाएगी और इससे वैश्विक व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी वाढवण बंदरगाह की आधारशिला रखेंगे। इस पर करीब 76 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह बंदरगाह भारत के सबसे बड़े गहरे पानी वाले बंदरगाहों में से एक होगा। इससे पारगमन समय और लागत कम होगी और अंतरराष्ट्रीय जल मार्गों से सीधी कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।