राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक इमारत गिरने से सत्रह लोगों की मृत्यु के मामले में राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। आयोग ने मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लेते हुए दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने कहा है कि समाचार रिपोर्ट के सत्य होने पर यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस घटना में सत्रह लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। इसमें घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल के कारण इमारत के ढहने की आशंका व्यक्त की गई है।
Site Admin | सितम्बर 3, 2025 5:07 अपराह्न
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक इमारत गिरने से सत्रह लोगों की मृत्यु के मामले में राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी
