जुलाई 17, 2025 12:07 अपराह्न

printer

महाराष्‍ट्र के नासिक जिले में एक सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं और एक बच्‍चे सहित सात लोगों की मृत्‍यु

महाराष्‍ट्र के नासिक जिले में एक सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं और एक बच्‍चे सहित सात लोगों की मृत्‍यु हो गई और दो व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। कल रात नासिक-डिंडोरी मार्ग पर एक  कार और मोटरसाइकिल की टक्‍कर के कारण यह दुर्घटना हुई। कार में सात लोग सवार थे, जो दुपहिया वाहन से टकरा गई। दोनों वाहन सड़क किनारे एक छोटी नहर में पड़े मिले। घायल व्‍यक्तियों को उपचार के लिए तत्‍काल नासिक जिला अस्‍पताल पहुंचाया गया।