भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम महाराष्ट्र के नागपुर जिले में रामटेक प्रखंड के कन्हन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी महायुति के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। रामटेक लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार राजू परवे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर सीट से तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं।
रामटेक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के श्याम बर्वे चुनाव लड़ रहे हैं और प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाडी ने उन्हें समर्थन देने की घोषणा की है। इसी तरह नागपुर में नितिन गडकरी के विरूद्ध पश्चिमी नागपुर के विधायक विकास ठाकरे मैदान में हैं और वंचित बहुजन आघाडी उनका समर्थन कर रही है।
नागपुर लोकसभा सीट पर 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और रामटेक में कुल 28 उम्मीदवार मैदान में हैं। पश्चिमी विदर्भ के पांच लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को पहले चरण में ही मतदान होगा।