महाराष्ट्र में नंदुरबार जिले के तलोदा तालुका के चंदशैली घाट पर एक पिकअप वाहन के पलट जाने से आठ लोगों की मौत हो गई है और 28 लोग घायल हुए हैं। हादसे के समय पीड़ित अष्टम्बा तीर्थयात्रा से लौट रहे थे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन में 40 से अधिक लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि घायलों में से 15 की हालत गंभीर है। उन्हें पहले तलोदा उप-ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में इलाज के लिए नंदुरबार ज़िला अस्पताल भेज दिया गया। घायलों में नंदुरबार तालुका और शहर के घोटाने, शमशेरपुर और शबरी हट्टी इलाके के निवासी शामिल हैं।