महाराष्ट्र के जलगांव जिले में आज शाम पचोरा स्टेशन के पास निकटवर्ती ट्रैक से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से पुष्पक एक्सप्रेस के आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी स्वप्निल नीला के अनुसार, अलार्म चेन पुलिंग की घटना के बाद कुछ यात्रियों के ट्रेन से उतरने के बाद यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि बगल की एक बोगी में आग लगने की झूठी अफवाह के कारण चेन पुलिंग की गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया है, जबकि रेलवे की दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन भी यात्रियों की देखभाल के लिए भुसावल से रवाना हो गई है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक एक्सप्रेस ने अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू कर दी है और पुष्पक एक्सप्रेस घायल यात्रियों को सहायता प्रदान करने के बाद यात्रा फिर से शुरू करेगी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने एक ट्वीट में कहा कि जलगांव का जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय कर रहा है और घायलों के इलाज के लिए तत्काल व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि आठ एम्बुलेंस भेजी गई हैं। और ब्यौरे की प्रतीक्षा है।