महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में सक्रिय बीजापुर जिले के एक माओवादी देवा सुमादो मुदाम ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इस पर सात लाख रुपये का इनाम था। गोंदिया जिला पुलिस की अपील के बाद और नक्सली समूहों की गतिविधियों से निराश होकर उसने जिला कलेक्टर प्रजीत नायर और पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया।
वहीं, सुकमा जिले में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने दोरनापाल-पोलमपल्ली के बीच बीस-बीस किलो के दो आईईडी बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हान ने बताया कि यह आईईडी माओवादियों ने जवानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगा रखा था।