मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 2, 2024 8:38 पूर्वाह्न

printer

महाराष्‍ट्र के कई क्षेत्रों में भारी बारिश जारी, जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित

महाराष्‍ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश जारी है। छत्रपति संभाजी सिटी और कई जिलों में कल रात भारी बारिश दर्ज की गई। जिले के जयकवाड़ी बांध में जलस्‍तर 87% तक पहुंच चुका है और बांध के आस-पास के क्षेत्रों में लगातार जारी बारिश से बांध के जलस्‍तर में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। जलस्‍तर को कम करने के लिए बांध से गोदावरी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। सिंचाई विभाग ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने के सलाह दी है।   

 

    परबनी जिले में भारी बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं। मुदगल बांध के दो द्वार खोल दिये गये हैं। नांदेड़-परबनी मार्ग पर जेरोफाटा और पूर्णा को जोड़ने वाला मतेगांव पुल के डूबने से आठ गांवों से संपर्क टूट चुका है।

 

    हिंगोली जिले में भी भारी बारिश के कारण उत्‍पन्‍न हुई बाढ़ की स्थिति से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। कयाधु और अन्‍य नदियों में बाढ़ आने से कई घरों में पानी घुस गया है। हिंगोली कस्‍बे में कई दुकानों और घरों में पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है। स्थिति से निपटने के लिए सिद्धेश्‍वर बांध के 14 द्वार खोलकर पूर्णा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।

 

    राज्‍य में हुई भारी बारिश के कारण बीड़, नांदेड़, जालना, धाराशिव, लातूर सहित अन्‍य जिलों में भी जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।