महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि वह राज्य सरकार में उप-मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे। मुंबई में भाजपा के विधायकों की एक बैठक के बाद श्री फडणवीस ने बताया कि बैठक में प्रस्ताव पारित कर उनसे पार्टी नेता बने रहने को कहा गया।
श्री फडणवीस ने कहा कि उप मुख्यमंत्री पद छोड़ने का उनका प्रस्ताव किसी भावना या चुनाव में हार के दुख के कारण नहीं था। उन्होंने कहा कि वह श्री अमित शाह से मिले हैं और उन्होंने पद पर बने रहने को कहा है।