महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि लाडकी बहिन योजना की पहली किस्त अगले महीने रक्षाबंधन त्योहार के दौरान जारी की जाएगी। गढ़चिरौली जिले में एक समारोह में भाग लेने के बाद उन्होंने यह जानकारी दी।
श्री फड़नवीस ने कहा कि जो आवेदक 31 अगस्त तक आवेदन जमा करेंगे, उन्हें जुलाई और अगस्त की किस्तें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी योजना के दायरे से बाहर न रह जाए।
‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष की आयु की विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को प्रति माह 15 सौ रुपये दिए जाएंगे। ढाई लाख रुपये तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाली महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं।