महाराष्ट्र के आमगांव में आज से शुरू हुई फ़िट इंडिया चैंपियन ट्रॉफी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए नारायणपुर जिले के सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है। कोच आर. बलरामपूरी ने बताया कि तीन साल से नारायणपुर में इन खिलाड़ियों को ताइक्वांडो, किक बॉक्ससिंग और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही है। इन खिलाड़ियों में विशाल भौमिक, अंजली कांगे, दिनु गावड़े, सुमन सलाम, दिव्या कांगे, मुस्कान साहू और श्वेता भौमिक शामिल हैं। कलेक्टर बिपिन मांझी ने इन सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Site Admin | जून 7, 2024 8:12 अपराह्न | Chhattisgarh news
महाराष्ट्र के आमगांव में आज से शुरू हुई फ़िट इंडिया चैंपियन ट्रॉफी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए नारायणपुर जिले के सात खिलाड़ियों का चयन हुआ
