महाराष्ट्र के अमरावती जिले के मेलघाट इलाके में आज सुबह एक बस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब अमरावती से धरनी जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हादसे में घायलों को उपचार के लिए अचलपुर उप-जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस स्थानीय नागरिकों की मदद से राहत कार्य में जुटी हुई है।