केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने आज महाराष्ट्र में संत गाडगे बाबा स्वच्छ भारत प्रबोधिनी के छह केंद्रों का वीडियों कांफ्रेंस से उद्घाटन किया। ये केंद्र गोरेगांव, पुणे, नासिक, छत्रपति संभाजी नगर, अमरावती और नागपुर में स्थित हैं। ये केंद्र स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए युवाओं को प्रोत्साहित और प्रशिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
श्री चौधरी ने डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर और संत गाडगे बाबा के मूल्यों को जीवन में अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक राज्य को अपनी स्थानीय आवश्यकता के अनुसार युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण प्रदान करने पर ध्यान देना चाहिए।