महाराष्ट्र कृषि विभाग ने 38 वर्षों में अपनी पहली पहचान में बदलाव करते हुए एक नया प्रतीक चिह्न और नारा जारी किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल मुंबई में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार, तथा कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे की उपस्थिति में नया प्रतीक चिह्न जारी किया।
“शाशवत शेती, समृद्ध शेतकारी” या “शाशवत खेती, समृद्ध किसान” – यह नारा एक राज्यव्यापी प्रतियोगिता के माध्यम से चुना गया था जिसमें 1700 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई थीं। श्री फडणवीस ने कहा कि नया प्रतीक चिह्न आधुनिक, तकनीक-संचालित खेती के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। श्री एकनाथ शिंदे और श्री अजीत पवार ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम बताया।