कांग्रेस ने 23 और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 15 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री वसंत पुरके को रालेगांव, अनुजा केदार को सावनेर, दिलीप बंसोड़ को अर्जुनी-मोरगांव, कैलास गोरंट्याल को जालना और गणेश यादव को सायन-कोलीवाड़ा से मैदान में उतारा है।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने धुले से अनिल गोटे, हिंगोली से रूपाली पाटिल, शिवडी से अजय चौधरी और बाइकुला से मनोज जमसुतकर को उम्मीदवार बनाया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 29 अक्टूबर नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं। मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।