मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 20, 2024 8:34 अपराह्न

printer

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ

निर्वाचन आयोग ने बताया है कि महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। समाचार लिखे जाने तक महाराष्ट्र में 58 प्रतिशत से अधिक और झारखंड में 67 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था। महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में और झारखंड की 38 सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोट डाले गए। आयोग ने कहा कि प्रेरक अभियान और उपायों के बाद भी मुंबई, पुणे और ठाणे जैसे शहरों में कम मतदान दर्ज किया गया।

    उत्तर प्रदेश की कुछ विधानसभा सीटों पर मनमाने ढंग से जांच करने और मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए, आयोग ने जांच के बाद मानदंडों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए मुरादाबाद, कानपुर और मुजफ्फरनगर में पुलिस कर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया।

    15 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए आज वोट डाले गए।