केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि केंद्रीय बजट में प्रस्तावित 12 औद्योगिक पार्कों में सबसे बड़ा औद्योगिक पार्क महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में दिघी बंदरगाह के पास स्थापित किया जाएगा। निवेशक इस परियोजना को लेकर उत्साहित हैं। मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बजट को देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महाराष्ट्र, अपनी व्यापक सहकारी समितियों के साथ प्रस्तावित राष्ट्रीय सहयोग नीति का सबसे बड़ा लाभार्थी होगा।