मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम मानसून रविवार को मुंबई और पुणे सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों, मध्य अरब सागर के शेष हिस्सों और उत्तरी अरब सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। आईएमडी के अनुसार, मानसून दो दिन पहले ही मुंबई में आगे बढ चुका है जबकि इसके वहां 11 जून को पहुंचने की संभावना थी।
इस बीच, मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के पुणे, सोलापुर, सतारा, उस्मानाबाद, लातूर, अहमदनगर, नासिक, औरंगाबाद, नंदुरबार, जलगांव, धुले, बीड जिलों के लिए वर्षा और तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।