महाराष्ट्र में आज सुबह अहिल्यानगर जिले के श्रीरामपुर तालुका में तकलीभान के पास एक कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अहिल्यानगर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय पीड़ित एक शादी में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे।